दो आरोपियों से बाईक, मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस पहले ही भेज चुकी है सलाखों के पीछे
एस• के• मित्तल
जींद, जींद जिला के सीआईए स्टाफ ने डिलीवरी ब्वॉय से लूट करने वाले तीसरे आरोपी साहिल वासी खोखरी को काबू किया है। आरोपी से पुछताछ कर पुलिस ने 500 रुपये बरामद किए जिसके बाद आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
हिसार में हत्यारे पति को उम्र कैद की सजा: मृतका ने जमीन बेच बनाया था मकान; उसी के झगड़े में गई जान
जिला पुलिस द्वारा इस मामले में दो आरोपियों रोहित वासी कुर्द व दीपक वासी भंभेवा को पहले ही जेल भेजा जा चुका है जिनसे लूट की बाईक व मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। सीआईए जींद ईंचार्ज निरीक्षक अनूप कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 4 नवंबर को सिविल लाईन थाना में जोमेटो मे डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले गांव जलालपुर खुर्द वासी पंकज नामक युवक ने शिकायत दी थी कि 4 नवंबर को शाम 7 बजे के करीब उन्हें पंजाबी जायका पर ऑनलाईन ऑर्डर प्राप्त हुआ था
जिसकी डिलीवरी देने वह बताए हुए पता पर राजाजी होटल की दुसरी साईड पहुंचा तो वहां शराब के नशे में मौजूद तीन लडकों से उसे जबरदस्ती रोककर उसकी जेब से 4/5 हजार रुपये, मोबाईल फोन व सप्लेडर बाईक छीन ली। जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी साहिल वासी खोखरी को काबू किया है
जिससे लूट के 500 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों द्वारा लुटी गई बाईक व मोबाइल फोन इसके दो साथियों दीपक व रोहित से पहले बरामद किए जा चुके हैं।