डाफसी ने एसडीएम को ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम करवाने की मांग का सौंपा ज्ञापन

एस• के• मित्तल
सफीदों,     डॉ. अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने के लिए राज्यपाल व शिक्षामंत्री के नाम एक मांगपत्र एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में संस्था के अध्यक्ष जयदीप सिंहमार ने कहा कि जब से सत्र शुरू हुआ तब से लेकर कॉलेज क्लास सुचारु रुप से नहीं लगी। कोरोना महामारी की वजह से कॉलेज और विश्वविद्यालय में क्लास ऑनलाइन लगाई गई। दोबारा कॉलेज खुलने के बाद भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं जिससे छात्रों को जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि जब क्लास ऑनलाइन लग सकती है तो एग्जाम भी ऑनलाइन लिए जा सकते हैं लेकिन चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय हरियाणा का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जिसमें एग्जाम सिर्फ ऑफलाइन लिए जा रहे हैं।
YouTube पर यह भी देखें:-

जिसमें छात्रों की अधिक संख्या इक्ट्टठा होगी जिसमें कोरोना होने का खतरा बना रहेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से परीक्षाएं करवाई जाए। जिसमें परीक्षा भी सही तरीके से हो जाएगी और कोरोना नियमों का भी पालन होगा। इस मौके पर रवि रामनगर, हर्ष, साहिल, विशाल राणा, शिवचरण, प्रमोद, अंकित, दीपक, मदन, शिवम, चरण सिंह व हरपाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *