डवेंचर कैंप से लौटे दो एनएसएस स्वयंसेवकों का किया अभिनंदन धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) के एडवेंचर कैंप में स्वयंसेवक संयम व अमन हुए थे शामिल

158
Advertisement

डवेंचर कैंप से लौटे दो एनएसएस स्वयंसेवकों का किया अभिनंदन
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) के एडवेंचर कैंप में स्वयंसेवक संयम व अमन हुए थे शामिल

एस• के• मित्तल
सफीदों,    नगर के राजकीय महाविद्यालय में क्षेत्रीय पर्वतारोहण केंद्र धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में संपन्न हुए एडवेंचर कैंप से लौटे एनएसएस के दो स्वयंसेवकों संयम व अमन का अभिनंदन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ तनाशा हुड्डा ने दोनों स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है। पहले भी महाविद्यालय से छात्र-छात्राएं इस तरह के विशेष शिविरों में जाते रहे हैं और हमेशा से ही महाविद्यालय प्राध्यापकों का उद्देश्य विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ उनके कलात्मक पक्ष को सुदृढ़ करने का भी रहा है। जिसका परिणाम आज इन बच्चों का इस तरह के विशेष शिविर में चयनित होना है और आगे भी महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इसी तरह कार्यरत रहेगा। एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री एवं रीनू ने बताया कि एडवेंचर शिविर विशेष तरह के शिविर होते हैं, जिनमें राज्य के लगभग सभी जिलों के एनएसएस के स्वयंसेवक अपनी-अपनी प्रतिभा अनुसार चयनित होते है। इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य स्वयंसेवकों की प्रतिभाओं का विकास करना व संस्कृति से परिचित करवाकर देश प्रेम की भावना जागृत करना है। विद्यार्थियों के द्वारा इस दस दिवसीय शिविर में पर्वतारोहण से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लिया गया। जिसमें रिवर क्रॉसिंग, पहाड़ों में ट्रैकिंग, ऐतिहासिक जगहों पर भ्रमण एवं पर्वतारोहण से संबंधित विशेष व्याख्यान सम्मलित थे। इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों के जीवन में अत्याधिक महत्व रखते हैं और व्यक्तिगत, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रबल बनाते हैं।(11 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर…

Advertisement