डबवाली में महिला से 15 हजार लूटे: 3 नकाबपोश बदमाशों ने सुनसान जगह पर गर्दन पर तेजधार हथियार रखकर छीने, ड्यूटी पर जा रही थी

हरियाणा की सिरसा जिले के निकटवर्ती गांव बेगू में महिला की गर्दन पर तेजधार हथियार रख 2 बदमाश 15 हजार लूट कर ले गए। सदर थाना प्रभारी देवीलाल ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पवनदीप से उन तीनों नकाबपोश बदमाशों की हर एंगल से जानकारी जुटाई। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर नकाबपोश बदमाशों की जानकारी खंगाल रही है।

डबवाली में महिला से 15 हजार लूटे: 3 नकाबपोश बदमाशों ने सुनसान जगह पर गर्दन पर तेजधार हथियार रखकर छीने, ड्यूटी पर जा रही थी

महिला और उसके पति से जानकारी लेती पुलिस।

महिला और उसके पति से जानकारी लेती पुलिस।

बदमाशों को देखकर महिला ने स्कूटी मोड़ी
महिला पवनदीप कौर अपनी स्कूटी पर बेगू से सिरसा ड्यूटी पर जा रही थी। जैसे ही महिला गांव से निकली तो माइनर पर 3 नकाबपोश बदमाश बाइक साइड में रोककर खड़े थे। उनके हाथों में तेजधार हथियार थे। जैसे ही पवनदीप ने तीनों नकाबपोश बदमाशों को देखा तो वह अपनी स्कूटी को वहीं से वापस गांव की तरफ वापस मोड़ने लगी।

घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस।

घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस।

एक बदमाश दौड़ कर आया, रास्ता रोका
पवनदीप के अनुसार, एक नकाबपोश बदमाश दौड़ कर आया और उसकी गर्दन पर कापा रख दिया। उसके दोनों अन्य साथी भी आ गए। उन्होंने पवनदीप से नकदी और मोबाइल मांगा। वह इतनी घबरा गई कि स्कूटी की डिग्गी भी नहीं खोल पाई। इसी दौरान एक बदमाश ने स्कूटी की चाबी निकालकर डिग्गी को खोला और 15 हजार निकाल लिए।

स्टॉकहोम डायमंड लीग: अविनाश साबले पांचवें स्थान पर रहे; पर्यावरण विरोध से प्रभावित रेस में कार्स्टन वारहोम ने जीत हासिल की

मामले में कार्रवाई करती पुलिस।

मामले में कार्रवाई करती पुलिस।

जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
पवनदीप ने बदमाशों को फोन नहीं होने की बात कही। लूट को अंजाम देने के बाद जान से मार देने की धमकी देते हुए तीनों नकाबपोश बदमाश मोटर साइकिल पर सवार होकर बेगू गांव की ओर फरार हो गए। इसी बीच पवनदीप ने अपने पति वीरेंद्र को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर वीरेंद्र ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

 

खबरें और भी हैं…

.
रेवाड़ी में विवाहिता पर जुल्म: तेल गिरने से झुलसी, इलाज कराने की बजाय कमरे में रोका; गर्भपात हुआ तो कूड़े में फेंका भ्रूण

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!