Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने दर्जनभर युवकों द्वारा एक युवक पर डंडों-बिंडों से हमला करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में रामा कालोनी सफीदों निवासी अमन (26) ने कहा कि सांय करीब 6 बजे वह अपने दोस्त विकाश, साहिल, अनिल व प्रमोद के साथ पानीपत रोड़ पर चिकन कार्नर पर बैठकर पार्टी कर रहे थे। इसी बीच लघुशंका होने पर वह पार्टी से बीच में उठकर बाहर आकर होटल की साईड में आकर पेशाब करने लगा तो वहां पर एक नामालुम लड़का आया और मेरे को गालियां देने लगा।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने दर्जनभर युवकों द्वारा एक युवक पर डंडों-बिंडों से हमला करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में रामा कालोनी सफीदों निवासी अमन (26) ने कहा कि सांय करीब 6 बजे वह अपने दोस्त विकाश, साहिल, अनिल व प्रमोद के साथ पानीपत रोड़ पर चिकन कार्नर पर बैठकर पार्टी कर रहे थे। इसी बीच लघुशंका होने पर वह पार्टी से बीच में उठकर बाहर आकर होटल की साईड में आकर पेशाब करने लगा तो वहां पर एक नामालुम लड़का आया और मेरे को गालियां देने लगा।
इतनी ही देर में सुधीर निवासी साहनपुर, सोनु निवासी सफीदो व 10-12 अन्य लोग चिकन कार्नर के अंदर से लाठी डन्डे लेकर आए और मेरे ऊपर एकदम हमला कर दिया। इस हमले में मेरे को काफी चोटें आई। शोर सुनकर मेरे दोस्त होटल से भागकर बाहर आए और मेरे को उनके चंगुल से बचाया। जाते-जाते वे युवक मुझे जान से माने की धमकी भी दे गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत मामला
दर्ज कर लिया है।
दर्ज कर लिया है।
Advertisement