ठेकों पर धमकी देने व बस स्टैंड नरवाना ठेके पर गोली चलने का मुख्य साजिशकर्ता काबू

 

 

एस• के• मित्तल   

जींद, जिला की सीआईए नरवाना पुलिस ने फुलिया कला व धमतान साहिब ठेकों पर धमकी देने व बस स्टैंड नरवाना ठेके पर गोली चलाने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता बिंदर उर्फ बोना वासी गुलाडी को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। काबिलेगौर है कि दिनांक 8 सितंबर को फुलिया कला गांव के ठेके पर ठेकेदारों को कुछ युवकों ने ठेका बंद करवाने व जान से मारने की दी थी l

कोरोना काल में मां-बाप का साया खो चुकी पायल को 51 हजार रूपये की राशि की भेंट

जिस पर सुखदीप वासी थुआ जिला जींद के बयान पर दो नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा नंबर 331 दिनांक 8.9.2022 धारा 147,149,120B,506 आईपीसी थाना सदर नरवाना दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को को देखते हुए तफ्तीश सीआईए नरवाना को सौंपी गई l सीआईए नरवाना ने धैर्य से कार्य करते हुए वारदात में शामिल आरोपियों के खिलाफ सबूत एकत्रित किए और मुकदमा में अभी तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

प्रिंस हत्याकांड: न्यान मांगते हुए बिलख पड़ी मां, नम आंखों से बाली : बेटा मांगता है इंसाफ, मां-बाप के सामने चाकू मारकर की थी हत्या

पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया आरोपी बींदर उर्फ बोना को बस स्टैंड नरवाना के ठेके पर गोली चलाने के मामले अभियोग नंबर 362 दिनाक 10-09-2022 , धारा, 148, 149, 120B, 307, 341, 506 आईपीसी 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना शहर नरवाना में भी दर्ज किया गया है l

पंजाब की सड़क से परेशान हरियाणा के गृह मंत्री: अनिल विज की CM भगवंत मान को चिट्‌ठी; जीरकपुर में जाम, रोड फोर लेन कराओ

अब आरोपी को धमतान साहिब के ठेके पर धमकी देने के मामले में भी गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी बींदर उर्फ बोना के खिलाफ अब तक कुल 11 मामले लड़ाई झगड़ा, शराब तस्करी वगैरा के दर्ज है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *