Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों-असंध मार्ग पर स्थित दादी सती रानी रोड के पास एक ट्रैक्टर ने एक बाईक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाईक पर सवार महिला की मौत हो गई। मृत्तक महिला की पहचान कमला देवी निवासी सफीदों के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव खेड़ा खेमावती निवासी सुमित ने कहा कि मेरी बुआ कमला देवी अपनी सुसराल से मिलने के लिए हमारे घर पर आई हुई थी।
सफीदों, सफीदों-असंध मार्ग पर स्थित दादी सती रानी रोड के पास एक ट्रैक्टर ने एक बाईक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाईक पर सवार महिला की मौत हो गई। मृत्तक महिला की पहचान कमला देवी निवासी सफीदों के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव खेड़ा खेमावती निवासी सुमित ने कहा कि मेरी बुआ कमला देवी अपनी सुसराल से मिलने के लिए हमारे घर पर आई हुई थी।
वह दोपहर को बुआ उनकी ससुराल सफीदों छोडऩे के लिए मोटरसाईकिल पर आ रहा था कि रास्ते में दादी सती रानी रोड के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक पीछे से बड़ी तेज रफतार व गफलत लापरवाही से चलाते हुए आया और सीधी टक्कर मेरी मोटरसाईकिल में दे मारी। जिससे मेरी मोटरसाईकिल का संतुलन बिगड़ गया। परिणामस्वरूप मैं व मेरी बुआ मोटरसाईकिल सहित रोड के साईड में जा गिरे। मैं बुआ कमला देवी को उठाकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
करनाल बाल भवन से दो बच्चे लापता: स्कूल में जाने की बात कह कर गए थे नाबालिग, दो दिन बाद भी सुराग नहीं
Advertisement