Advertisement
हरियाणा के नारनौल में निजामपुर रोड की तरफ बने फाटक नंबर 46 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जीआरपी ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
जीआरपी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला आदर्श नगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग राजेंद्र कुमार रेलवे लाइन के पार अपने खेतों में जा रहा था। सुबह करीब 11 बजे वह पैदल रेल लाइन को पार कर रहा था तो अचानक आई मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मालगाड़ी के गार्ड ने इसकी सूचना जीआरपी चौकी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद मंगलवार देर शाम नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
खबरें और भी हैं…
Advertisement