ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

एस• के• मित्तल   
सफीदों,       सफीदों-पानीपत रेलमार्ग पर अंडरपास के पास एक युवक की रेल की चपेट में आने से मौत हो गई। मृत्तक युवक की पहचान नगर के वार्ड 8 निवासी नसीब सिंह (32) के रूप में हुई है। युवक के शव को नगर के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां पर रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों के अनुसार नसीब सिंह रेलवे लाईनपार एक हैचरी में काम करता था और उसी साईड में ही उसके खेत भी है। वह रात को हैचरी से अपनी ड्यूटी करके घर पर लौट रहा था। रेलवे लाईन के साथ बने अण्डरपास में पानी भारी मात्रा में भरा होने के कारण वह रेलवे लाईन के सहारे चल रहा था और जैसे ही उसने रेलवे लाईन क्रॉस की तो इतने में पीछे से कोई ट्रेन आई और वह उसकी चपेट में आ गया। परिजनों ने बताया कि रात के समय जब नसीब सिंह घर पर नहीं पहुंचा तो वे देर रात से ही उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। सुबह किसी ने जानकारी दी कि एक युवक का शव रेलवे लाईन पर पड़ा हुआ है। जब हमने जाकर देखा तो वह नसीब सिंह का शव था। मामले की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई।
रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर नगर के नागरिक अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। नागरिक अस्पताल पहुंचे नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अधलखा ने सरकार व प्रशासन से पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है। बता दें कि मृत्तक नसीब सिंह परिवार का इकलौता बेटा था और उसके कांधे पर ही परिवार की सारी जिम्मेवारी थी। अपने पीछे मां, पत्नी व एक 3 साल की बेटी को छोड़कर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *