ट्रांसफार्मर की क्वायल चोरी का मामला दर्ज

98
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,       उपमंडल के गांव रोहढ़ के खेत से अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर से क्वायल चोरी कर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में गांव रोहढ़ निवासी अनमोल ने कहा कि मेरे टयुबवैल पर 10 के.वी.ए. का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। रोज की तरह से में अपने टयुबवैल से रात को लगभग 8 बजे घर चला आया।
सुबह जाकर देखा तो पाया कि ट्रांसफार्मर का ढक्कन उतारकर अंदर से क्वायल निकालकर कोई चोरी करके ले गया। मैने आसपास काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement