जीरी की दो बोरियों सहित दो युवक काबू
सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर की नई अनाज मंडी से हाट रोड़ स्थित एक राईस मिल के लिए जीरी से भरे ट्रक से बाईक सवार युवक जीरी की बोरियां चोरी करके ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी राममेहर ने कहा कि वह अपने ट्रक में 3 जनवरी को सफीदों की नई अनाज मण्डी की फर्म भाना मल दीप चंद की दुकान से 600 बोरी जीरी लेकर एटीसी राईस मील हाट रोड सफीदों के लिए चला था। जब वह मील में पहुंचा तो उसे ट्रक के पीछे बंधा हुआ रस्सा ढीला हुआ मिला तथा कुछ जीरी की बोरियां गायब हुई मिली। वह ट्रक को वहीं पर छोड़कर ट्रक युनियन में पहुंचा तथा वहां पर सारी बात बतलाई। वहां से वह कार में सवार होकर बाईपास से होते हुए अनाज मण्डी सफीदों की ओर चलने लगा। रास्ते में रामपुरा रोड़ के मोड़ पर उसे एक मोटर साईकिल पर 3 नौजवान लड़के बीच में बोरियां लिए हुए दिखलाई दिए। यही लड़के उसने अपने ट्रक के पीछे देखे थे। उसने शक के आधार पर उनको आवाज दी तो वे गांव रामपुरा की ओर भाग गए। उसने उनका पीछा किया व गांव में शोर मचाया तो गांव वालों की मदद से उनमें से दो लड़के रवि व अमन निवासी सफीदों को मोटरसाईकिल सहित काबू किया। इन युवकों के द्वारा फेंके गए दो जीरी के कट्टे कुछ ही दुरी पर पड़े मिलें। दोनों आरोपी युवकों को बाईक व जीरी के दो कट्टों सहित पुलिस को सौंप दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।