ट्रक व वैन की टक्कर में वैन चालक की मौत, मामला दर्ज

246
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,   सफीदों-जींद स्टेट हाईवे पर स्थित गांव रजाना के पास बुधवार सुबह ट्रक व वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर वैन चालक की मौत हो गई। मृत्तक की पहचान ईश्वर सिंह निवासी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी हिसार के रूप में हुई है। घटना होते ही आसपास के लोग व राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। वैन चालक को बेहोशी की हालत में नागरिक अस्पताल जींद ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृत्तक के बेटे बलजीत सिंह के ब्यान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए ब्यान में बलजीत सिंह ने कहा कि बुधवार सुबह करीब 5 मेरे पिता ईश्वर सिंह हिसार से वैन में सवार होकर घर से हरिद्वार के लिए निकले थे। गांव रजाना खुर्द के पास पहुंचने पर वैन का सुबह करीब साढ़े 7 बजे ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया।
इस घटना की सूचना मिलने पर मैं अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो पाया कि हमारी एक्सीडेंट हुई वैन व एक ट्रक वहां पर खड़ा था। मेरे पिता ईश्वर सिंह बेहोशी की हालात में थे। एंम्बुलेंस का प्रबंध करके मेरे पिता को सरकारी अस्पताल जींद ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ब्यान के आधार पर पिल्लूखेड़ा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ भादस की धारा 279, 427 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement