ट्यूबवैल का पंखा चोरी

124
Advertisement

 

 

एस• के • मित्तल

सफीदों, पिल्लूखेड़ा पुलिस ने ट्यूबवैल का पंखा चोरी होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव भिड़ताना निवासी संदीप ने कहा कि वह पानी के पंखे की रिपेयर का काम करता है। मेरे घर पर एक मेरा व दुसरा पंखा बलजीत का था। 24 अगस्त की रात को दोनो पंखे चोरी हो गए।

सोनीपत में रोटावेटर से कटा बच्चा: मुरथल कॉलेज में कर्मचारी ने वजन डालने के लिए बैठाया, गुस्साए परिजनों ने फूंकी बाइक

इसके अलावा उसके गांव के विपिन तथा सुभाष के खेत से भी पंखे चोरी हो चुके हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

Advertisement