Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने अपने कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में ब्लाक पिल्लूखेड़ा के अंतर्गत एनटीईपी प्रोग्राम के तहत ब्लॉक टीबी फोरम पिल्लूखेड़ा/कालवा का गठन किया गया एवं पिल्लूखेड़ा में टीबी उन्मूलन संबंधी गतिविधियों का आंकलन किया गया। इस नवगठित फोरम में ब्लाक पिल्लूखेड़ा में कुल 16 सदस्यों को सम्मिलित किया गया।
इस फोरम में बतौर ख्चेयरमैन एसडीएम सफीदों सत्यवान सिंह मान व बतौर सचिव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार कार्य करेंगे। मीटिंग को संबोधित करते हुए एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि एनटीईपी कार्यक्रम के तहत पूरे देश में वर्ष 2025 तक टीबी को जड़ से मिटाया जाना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ब्लॉक स्तर पर गठित टीबी फोरम सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कार्य करेगी।
उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे एक-एक टीबी मरीज को अवश्य गोद ले ताकि टीबी को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने टीबी मरीजों से आह्वान किया कि वे बीमारी को छिपाए नहीं बल्कि उसका इलाज करवाएं। टीबी का इलाज सरकार द्वारा नि:शुल्क किया जाता है तथा दवाईयां भी नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। इस बैठक में बीडीपीओ पिल्लूखेड़ा राज सिंह, स्वच्छ भारत मिशन कोऑर्डिनेटर रामकरण, सीडीपीओ सुलोचना, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. सविता कौशिक, राजकीय महाविद्यालय प्रधानाचार्य बबीता, एजुकेटर अंकित, सीएचओ पिल्लूखेड़ा रितु, जयहिंद फाउंडेशन के शक्ति सिंह, आशा वर्कर शीला व लीगल एडवाइजर विकास मौजूद थे।
Advertisement