टावर कंपनी के सेल किए चोरी

टावर कंपनी के सेल किए चोरी

एस• के• मित्तल 
सफीदों,    इण्डस नाम की एक टावर कम्पनी के सेल किन्हीं अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिए। इस कंपनी द्वारा अनुबंधित आरएस सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर सन्दीप कुमार ने बताया कि उसकी आरएस कम्पनी मोबाइल टावर की इण्डस टावर लिमिटेड कम्पनी का सिक्योरिटी का काम देखती है और उसके पास पानीपत और सोनीपत एरिया की जिम्मेदारी है। उसने बताया कि इंडस कम्पनी का एक टावर गाँव सरफाबाद में लगा हुआ है जिसकी साइट चेक करने को टैक्नीशियन पहुँचा तो उसने देखा की टावर के अन्दर लगे सैल्टर को पीछे से उखाडकर ’24 सेल अमर राजा 600 एएच चोरी हुए मिले। उसकी शिकायत पर सफीदों पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

लिवइन रिलेशनशिप कानून के खिलाफ खापें: जींद में हुई 23 खापों की महापंचायत, बोले- यह समाज हित में नहीं, रोज परिवार टूट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!