झज्जर में 14 हजार के विवाद में मारपीट: बुपनिया में महिलाएं डालती हैं कमेटी; महिला समेत 4 लोग घायल

 

 

झज्जर जिले के बुपनिया गांव में दो पक्षों में कमेटी के 14 हजार रुपए को लेकर झगड़ा हो गया। एक पक्ष की महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। इनको उपचार के लिए झज्जर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को सूचना दे दी गई है।

सरकारी पेंशन में परेशानी: दुलीचंद के पाेते ने कहा- दादा मेरी पेंशन भी जुड़वा दो,  पेंशन बहाल होते ही दुलीचंद के पास पहुंचने लगे पेंशन पीड़ित

पीड़ित सुशील कुमारी ने बताया कि हम सब गांव बुपनिया में 12 महिलाओं का एक ग्रुप बनाया हुआ है। जिसमें वह कमेटी डालने का काम करते हैं। लेकिन कुछ दिन पूर्व दूसरे पक्ष की महिला को उसने कमेटी के 28 हजार रुपए में से 14 हजार रुपए लौटा दिए थे। लेकिन 14 हजार अभी देने बाकी थे। सुशील कुमारी अपने प्लॉट में गई तो रास्ते में उसके साथ दूसरे पक्ष ने झगड़ा शुरू कर दिया।

बीच-बचाव के लिए आए सुशील कुमारी के परिजनों को भी चोटें आई। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.पूर्व चीफ सेक्रेटरी की कोठी में ट्रेसपासिंग: महिला और बेटे पर चंडीगढ़ कोर्ट में चलेगा मुकद्दमा; आरोप तय

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *