झज्जर में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा: दादरी तोए में JCB से गिराए मकान; अधिकारी बोले- प्रॉपर्टी डीलरों के झांसे में न आएं

94
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा में झज्जर के दादरी तोए में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की गई। जिसमें कई अवैध तौर पर बनाए गए मकानों पर पीला पंजा चलाकर उनको को ध्वस्त कर दिया गया। जिला योजनाकार अधिकारी जेपी खासा ने बताया कि 1 महीने पहले सभी को नोटिस देकर अवगत करा दिया गया था। प्रॉपर्टी डीलर ने अवैध कॉलोनी बनाकर कब्जा कर रखा था। जिस पर आज प्रशासन की ओर से आज पीला पंजा चलाकर कार्रवाई की गई।

रिश्वत लेते पकड़े गए JE व पटवारी मामला: आरोपी के घर से रिश्वत के 19.93 लाख रुपए बरामद, कंप्लीशन सर्टिफिकेट की एवज लिए थे पैसे

प्रशासन की ओर से 5 जगह यह कार्रवाई की है। साथ ही विभाग इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि लोगों को पुरानी कॉलोनी को आथोराइज करने के लिए एप्लिकेशन देनी चाहिए। सरकार ने बहुत अच्छी योजनाएं चला रखी हैं। उसमें बिजली पानी की सुविधा भी लोगों को मुहैया कराई जाएगी। नई कॉलोनियों को नहीं बनने दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने बताया कुछ प्रॉपर्टी डीलर अपने निजी स्वार्थ के लिए गरीब व्यक्तियों को ठगने का काम करते हैं।

झज्जर में अवैध मकानों को गिराती जेसीबी।

झज्जर में अवैध मकानों को गिराती जेसीबी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों के चक्कर में न आएं। जो इस तरह का काम करते हैं, उनसे तोड़फोड़ का जो पैसा होता है वह वसूला जाता है और उनके खिलाफ विभाग की तरफ से एफआईआर भी की जाती है। ऐसे लोगों के चक्कर में न पढ़कर पुरानी कॉलोनियों नहीं अपना आशियाना बनाए और खुशी-खुशी अपना जीवन यापन करें और जो सरकार द्वारा सुविधाएं दी जा रही है, उसका लाभ उठाएं।

 

खबरें और भी हैं…

.
झज्जर में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा: दादरी तोए में JCB से गिराए मकान; अधिकारी बोले- प्रॉपर्टी डीलरों के झांसे में न आएं

.

Advertisement