झज्जर के मेहराना रेलवे ट्रैक पर मिला शव: नहीं हुई पहचान, पुलिस ने 72 घंटे शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया

105
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के झज्जर में मेहराणा रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर 72 घंटे के लिए शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल में रखवाया है।

हुड्‌डा की सियासत ने हरियाणा को चौंकाया: मर्जी का प्रदेश प्रधान बनवाया; सोनिया गांधी से भी मिल रहे; जी-23 की मीटिंग में शामिल

जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए टीम गई हुई थी। गांव मेहराणा के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। टीम ने इसकी सूचना गांव डीघल के लाइन मास्टर को दी। लाइन मास्टर ने तुरंत इसकी सूचना झज्जर जीआरपी को दी। जिसके बाद वे सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए।

जिसके बाद उन्होंने शव की फोटो खींचकर आसपास की पुलिस चौकी में भी भेजी, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव काे अस्पताल में भिजवा दिया। शव 72 घंटे के लिए शिनाख्त के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.

हिसार में CM फ्लाइंग की छापामारी: डिपो धारक के पास मिला ज्यादा स्टॉक; टीम भेजेगी डीएफएससी को रिपोर्ट
.

Advertisement