झगड़े में घायल व्यक्ति की मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पाडला गांव में हुए एक झगड़े में लगी चोटों के कारण हुई व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पाडला निवासी विजय कुमार को पुराने बस अड्डा कैथल से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि पाडला गांव के रहने वाले महेंद्र की शिकायत के अनुसार उसका भाई राज सिंह 19 जून को शाम के साढ़े 7 बजे अपने घर से बीरबल के पास गुहणा मोड पर उसके घेर में मिलने के लिए गया था। उसी रात 11 बजे हमारे घर पाडला निवासी घनश्याम आया और हमें बताया कि उसका भाई राज सिंह शराब पिए हुए मुंशी के मकान के सामने सड़क पर पड़ा है।

लियोनेल मेस्सी का कहना है कि पीएसजी के कदम के बाद उन्हें अनुकूलन के लिए संघर्ष करना पड़ा, कुछ प्रशंसकों ने उनके साथ अलग व्यवहार किया

सुबह के समय लगभग 4 बजे मेरे भाई को खून की उल्टियां लगी। शाह अस्पताल में दाखिल करवा दिया। आरोप है कि उस रात 9 बजे हमारे गांव के ही सजींव, राजेंद्र व विजय ने मेरे भाई के साथ झगड़ा करके जान से मारने की नीयत से किसी सख्त चीज से उसके भाई के सिर में चोट मारी है। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित के परिजनों द्वारा जब पीड़ित राज सिंह को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे तो रास्ते में मौत हो गई। जिस बारे मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई है।

 

.हिसार की नहर में डूबे युवक का शव मिला: इन्वर्टर बैटरी सप्लाई करने गया था; दोस्तों के साथ नहाते हुए पानी में बहा

.

Follow us on Google News:-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *