रात करीब 12 बजे से सवा 4 बजे तक दिया घटना को अंजाम
बाईक पर आए थे चोर और प्लास्टिक के कट्टे में भरकर ले गए ज्वैलरी
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के रेलवे रोड़ पर स्थित श्री ज्वैलर्स की दुकान पर अज्ञात चोरों ने वहां पर रखी तिजौरी काटकर उसमें से लाखों रूपए के गहनों पर हाथ साफ करने के मामले में 3 चोर सीसीटीवी फूटेज में कैद हुए हैं। ये फूटेज दुकान के पीछे स्थित गली में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से बरामद हुई हैं।
राजकीय महाविद्यालय में इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन आरजीएम कॉलेज उचाना और राजकीय कालेज जींद के बीच आज होगा फाईनल मैच
बताया जाता है कि तीनों चोर ज्वैलर की दुकान की पीछे स्थित गली में आए और वहां पर एक दुकान की सीढ़ियों से ऊपर चढ़ गए। उसके बाद उन्होंने ज्वैलर्स की छत का दरवाजा तोड़कर उसमें प्रवेश किया। चोरों ने रात को करीब 12 बजे ज्वैलर्स की दुकान में घुसे थे और करीब 4 बजे तक उन्होंने गैस कटर के माध्यम से तिजौरी को काटने के कार्य को अंजाम दिया। उसके बाद एक व्यक्ति नीचे उतरा और उसने चारो ओर बाईक पर जाकर राऊंड लिया कि कहीं को दिक्कत नहीं है।
दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज: जाति आधारित जनगणना पर चर्चा हो सकती है; पिछली बैठक में मोदी सरकार को फेल बताया
उसने वापिस लौटकर अपने साथियों को रास्ता कलीयर होने की सूचना दी और वह बाईक स्टार्ट करके खड़ा हो गया। कुछ ही पलो में उसके दो अन्य साथियों भागते-भागते हुए आए और उसके पीछे बैठकर फरार हो गए। पीछे बैठने वाले युवकों में से एक के पास प्लास्टिक का भारी भरकम कट्टा और दूसरे के पास एक बैग दिखाई दे रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोर प्लास्टिक के कट्टे में सबकुछ समेटकर ले गए है। इस घटना के बाद नगर के स्वर्णकारों में दहशत है क्योंकि एक हफ्ते पहले भी इसी दुकान के बराबर वाले सिंटू ज्वैलर्स के पास भी एक महिला लूट के इरादे से आई थी।
वर्तमान दौर में पत्रकारों की स्थिति’ विषय पर गोष्ठी आयोजित प्रदेश अध्यक्ष के बी पंडित ने सांसद के समक्ष रखा विभिन्न मांगों का मांग पत्र
उस महिला ने दुकानदार सिंटू से काफी अगुंठियां देखने के बहाने निकलवा ली थी। मौका देखकर उसने दुकानदार पर जहरीला स्प्रे करना चाहा तो दुकानदार संभल गया और एक बड़ी लूट होते-होते बच गई थी। अपनी पोल पट्टी खुलने पर महिला अपने बाईक सवार साथी के साथ फरार हो गई थी, जिसका आजतक कोई अतापता नहीं है। दुकानदार ललित वर्मा का कहना है कि उसके साथ घटित सारे घटनाक्रम को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने उसकी दुकान की आगे और पीछे से रेकी की हुई थी और मौका लगाकर घटना को अंजाम दे गए। उसने बताया कि दुकान के पीछे वाली गली मे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात लोग हाथ में औजार लिए हुए कैद हुए है। दुकानदार ललित वर्मा ने पुलिस प्रशासन ने चोरों को पकड़कर उसका माल बरामद करवाने की मांग की है।
नैनीताल में टूरिस्ट बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी: 6 लोगों की मौत, 27 घायल; बस में हरियाणा के 33 लोग सवार थे
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सिटी थाना पुलिस ने ज्वैलर्स ललित वर्मा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में श्री ज्वैलर्स के मालिक ललित वर्मा ने कहा कि 7 अक्तुबर की सांय लगभग 7 बजे मैं अपनी दुकान को ठीकठाक बंद करके चला गया था। 8 अक्तुबर की दोपहर लगभग एक बजे जब मैने अपनी दुकान को खोला तो दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। जब मैने दुकान में रखी अलमारी को पीछे से देखा तो अलमारी कटी हुई मिली। चोर उस अलमारी में से करीब 160 ग्राम सोने तथा 16 किलोग्राम चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।