जुलाना और सफीदों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश

17
Advertisement

2 मार्च को मतदान, 12 मार्च को मतगणना

जींद : हिसार मंडलायुक्त ए. श्रीनिवास ने उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को नगरपालिका चुनाव 2025 को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, इसलिए सभी नागरिकों और प्रत्याशियों को इसके नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जुलाना नगर पालिका क्षेत्र में 14 वार्डों में आम चुनाव होंगे। यहां कुल 13,664 मतदाता हैं, जिनमें 7,266 पुरुष और 6,398 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 14 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां 39 ईवीएम मशीनें तैनात की जाएंगी। प्रत्येक बूथ पर दो ईवीएम मशीनें रहेंगी, जबकि 11 ईवीएम मशीनें रिजर्व में रखी जाएंगी।

इसके अलावा, सफीदों नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 में उपचुनाव होगा, जहां 1,384 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 736 पुरुष और 648 महिला मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक-एक पीठासीन अधिकारी एवं एक-एक सहायक पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है एवं दो-दो को रिजर्व में रखा गया है। सभी ईवीएम मशीनों का राज्य चुनाव आयोग के आदेश पर इंजीनियर द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है। चुनाव सम्बंधित सभी सामग्री, बजट और पोलिंग ड्यूटी का प्रबंध किया जा चुका है। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर तीन-तीन पोलिंग ऑफिसर की ड्यूटी एवं तीन पोलिंग ऑफिसर को रिजर्व में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 2 मार्च को मतदान होगा और 12 मार्च को मतों की गणना की जाएगी।  इन सभी केन्द्रों पर मतदाताओं की सभी मूलभूत आवश्यकताएं जैसे, पीने का पानी, शौचालय, रैम्प, आदि सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सभी पोलिंग बूथों पर पर्याप्त चुनावी सामग्री, सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV

https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/

Advertisement