एस• के• मित्तल
सफीदों, क्षेत्र से जुगाड़ रिक्सा बंद करवाने की मांग को लेकर भाईचारा टैंपू यूनियन के सदस्यों ने बुधवार को एक ज्ञापन डीएसपी आशिष कुमार को सौंपा। ज्ञापन देने आए यूनियन के टैंपों मालिकों का कहना था कि सफीदों क्षेत्र में में अवैध रिक्शा (देसी जुगाड़ रिक्सा) काफी मात्रा में चल रहे है। इन रिक्साओं को चलाना पूरी तरह से गैर कानूनी है। इस जुगाड़ रिक्साओं के कारण उनके वैध चौपहिया वाहन खाली खड़े है और उनको भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सफीदों, क्षेत्र से जुगाड़ रिक्सा बंद करवाने की मांग को लेकर भाईचारा टैंपू यूनियन के सदस्यों ने बुधवार को एक ज्ञापन डीएसपी आशिष कुमार को सौंपा। ज्ञापन देने आए यूनियन के टैंपों मालिकों का कहना था कि सफीदों क्षेत्र में में अवैध रिक्शा (देसी जुगाड़ रिक्सा) काफी मात्रा में चल रहे है। इन रिक्साओं को चलाना पूरी तरह से गैर कानूनी है। इस जुगाड़ रिक्साओं के कारण उनके वैध चौपहिया वाहन खाली खड़े है और उनको भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वे गाड़ियों की किस्तें व सरकार को टैक्स के रूप में भारी रकम अदा कर रहे हैं लेकिन ये अवैध जुगाड़ रिक्सा सरकार को कुछ भी अदा नहीं करते। उनकी गाडियां खाली रहने के कारण वे अपनी गाड़ियों की किस्ते, टैक्स व पासिंग फीस समय पर अदा नहीं कर पा रहे हैं और बेरोजगारी के कारण उनके परिवारों का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। वे थाना प्रभारी को इस बारे में कई बार शिकायतें दे चुके हैं लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने डीएसपी से अनुरोध किया कि सफीदों क्षेत्र से जुगाड़ रिक्साओं पर लगाम लगाई जाए। वहीं दूसरी ओर जुगाड़ रिक्सा वाले भी मिनी सचिवालय पहुंचे गए और यूनियन के लोगों के आमने-सामने हो गए। जुगाड़ रिक्सा चालकों का कहना था कि वे बहुत गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और रिक्सा चलाकर व लोगों का छोटा-मोटा सामान ढोकर अपने परिवार का किसी प्रकार से गुजर-बसर कर रहे हैं।
Follow us on Google News:-