जीवन भर घर में गाय पालने का विनय ने लिया संकल्प

योगी दीपक चौहान ने विनय को सौंपी बछिया

एस• के• मित्तल
सफीदों,     एक तरफ गाय व गौवंश की दुर्गती के बातें हर रोज सामने आती है लेकिन इन सबके बीच अपने घर में गाय पालने के लिए अब लोग आगे आने लगे हैं। इसी कड़ी में उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ के विनय कुमार ने भी अपने घर में जीवन भी गाय पालने का प्रण लिया है। विनय कुमार रविवार को नगर के जींद रोड स्थित नंदी गौसेवा धाम पहुंचे और वहां पर इसके संचालक योगी दीपक चौहान से गाय लेने के लिए चर्चा की। उसने बताया कि वह अपने घर में गाय को पालना चाहता है। विनय की जिज्ञासा व गौप्रेम को देखते हुए योगी दीपक चौहान ने गौसेवा धाम से एक बछिया विनय कुमार को सौंप दी। बछिया को पाकर विनय काफी खुश दिखाई दिया। विनय ने बताया कि वे जीवन भर इस देशी बछिया को अपने घर पर पालेगा तथा उसकी भरपूर देखभाल करेगा। इस बछिया को पाकर वह यह मानता है कि जैसे उसके घर में एक नया सदस्य आ गया है।
यह भी देखें:-

सरकारी स्कूल बना अवैध टैक्सी स्टैंड… मकबरा पीर पर आने वाले श्रद्धालु बिना किसी की अनुमति सफीदों के सरकारी स्कूल में कर रहे पार्किंग… देखिए लाइव रिपोर्ट…

सरकारी स्कूल बना अवैध टैक्सी स्टैंड… मकबरा पीर पर आने वाले श्रद्धालु बिना किसी की अनुमति सफीदों के सरकारी स्कूल में कर रहे पार्किंग… देखिए लाइव रिपोर्ट…

अपने संबोधन में गौसेवा धाम के संचालक योगी दीपक चौहान ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा घरों में गौमाता निवास करें और गौमाता से प्राप्त होने वाले पंचगव्यों का सेवन करें। पूर्व की भांति गौमाता का हर घर में पालन-पोषण हो और उन्हे सड़कों पर धक्के ना खाने पड़े। इसकी पुण्यदायी मकसद के साथ विनय कुमार को यह देशी बछिया सौंपी गई है। उन्हे उम्मीद है कि विनय गौमाता की अच्छे से परवरिश करेगा तथा और लोग भी उससे प्रेरणा लेकर अपने घरों में गौमाता को आश्रय देंगे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *