जींद में शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी: अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की 2184 बोतलें बरामद, पुलिस ने 3 को दबोचा

 

शराब के साथ गिरफ्तार युवक।

हरियाणा के जींद जिले में सफीदों सीआईए पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी है। गाड़ी में अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की 2184 बोतल मिली हैं। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शराब को करनाल से सफीदों में लाया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान माई लाल व दीपक निवासी उपलना जिला करनाल व देवेंद्र निवासी सिंघाना जिला जींद के रूप में हुई है l

करनाल में विजिलेंस टीम पर हमला: गाड़ी के तोड़े शीशे, दो कर्मचारी घायल

सफीदों सीआईए इंचार्ज एसआई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग करते हुए बस अड्डा रोहड़ के नजदीक मौजूद थे कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि एक पिक अप गाड़ी न HR 45 बी 4389 है, जो करनाल से भारी मात्रा में शराब लेकर सिंघाना की तरफ आ रही है।

सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए रोहड़ गांव के नजदीक मुखबरी अनुसार पिक अप गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में देशी , अंग्रेजी शराब वा बीयर की भरी हुई मिली । टीम द्वारा गाड़ी को अच्छे से चेक करने पर गाड़ी से कुल 182 पेटी शराब बरामद हुई । जिसमें 130 पेटी बीयर व 52 पेटी शराब बरामद हुई। जो कुल 2184 बोतल शराब बरामद हुई है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *