हरियाणा में जींद के सफीदों खंड के गांव खेड़ा खेमावती में एक व्यक्ति द्वारा गांव की महिलाओं को सरकारी योजनाओं के तहत लोन दिलवाने का झांसा दिया गया। ग्रामीणों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव राहड़ा (करनाल) निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
गांव खेड़ा खेमावती निवासी शमशेर सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुरेंद्र सिंह पिछले कई दिनों से बिना नंबर की बाइक लेकर गांव में आ रहा है। वह दिन के समय तो हमारे घरों पर आकर हमारे घर की महिलाओं को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं से लोन दिलवाने का झांसा देकर उनसे मोबाइल नंबर लेकर चला जाता है और रात के समय उन नंबरों पर फोन करके परेशान करता है।
सुरेंद्र सिंह उनके गांव की कई महिलाओं से करीब 20 हजार रुपए और असल कागजातों की प्रतियां लोन दिलवाने का झांसा देकर ठगकर लेकर गया है। उसने महिलाओं से 2500-2500 रुपए ओर देने होंगे तभी उनका लोन पास हो पाएगा। इस बात की भनक ग्रामीणों को लग गई और काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह ग्रामीणों को छोड़ने की बात भी कहने लगा लेकिन ग्रामीण नहीं माने और पुलिस के हवाले कर दिया।