हरियाणा के जींद के जुलाना खंड के गांव बराड खेड़ा के ग्रामीणों ने गुरुवार को बारिश के पानी की निकासी की मांग को लेकर जींद-रोहतक मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि खेतों में जलभराव से किसान बर्बाद होने की कागार पर पहुंच गए हैं। जाम लगने की सूचना मिलते ही बिजली निगम के एसडीओ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। किसानों को समस्या के निदान का आश्वासन देकर मनाया।
गांव बराडखेड़ा के ग्रामीण गुरुवार दोपहर को जींद-रोहतक मार्ग पर आ गए और जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बरसाती पानी की खेतों से निकासी न होने के चलते गांव में उनकी फसलें बर्बादी की कागार पर पहुंच चुकी हैं। प्रशासन ने ना तो अभी तक गिरदावरी करवाई है और ना ही मुआवजा दिया है। जिसके चलते किसानों में प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है।

जींद-रोहतक रोड पर जाम के बाद जाम में फंसे वाहन।
तीन माह से 500 एकड़ फसल में अब भी जलभराव है जिसको लेकर वो विधायक से लेकर अधिकारियों तक के चक्कर काट चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते किसानों को आर्थिक संकट से होकर गुजरना पड़ रहा है। जाम लगने की सूचना मिलने पर बिजली निगम के एसडीओ राजबीर श्योराण व पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को आश्वासन दिया कि गांव से बरसाती पानी की निकासी के लिए बिजली सप्लाई दी जाएगी। जिस पर ग्रामीण जाम खोलने को राजी हो गए।