जींद में पटवार ट्रेनिंग स्कूल का किया गया उद्घाटन

17
Advertisement

जींद, जींद के उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) श्री सत्यवान मान ने बुधवार को गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किनाना में पटवार ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला राजस्व अधिकारी  राजकुमार ने की। उन्होंने नवचयनित प्रशिक्षु पटवारियों को नैतिकता, ईमानदारी, और संवैधानिक तरीकों से नौकरी करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उप-तहसीलदार  बलराम जाखड़ ने उपस्थित प्रशिक्षु पटवारियों को संबोधित किया और उनके दायित्वों को जिम्मेदारी के साथ निभाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक सदर कानूनगो बालकृष्ण द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल किनाना के प्रधानाचार्य सुरेश रेढू , ग्राम पंचायत किनाना के सरपंच, अन्य पटवारी, और प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।

यह भी देखें :-

JD School के इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टीविस्टी में बच्चों ने दिखाया दम। देखिए लाइव

Advertisement