जींद में घर में घुस कर नाबालिगा से रेप: बारिश में मां की आंख खुली तो धमकी देकर युवक फरार

70
App Install Banner
Advertisement

 

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के एक गांव में रात को घर में घुसकर 17 वर्षीय किशोरी के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। जुलाना थाना पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।जुलाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को वह अपने परिवार के साथ सो रही थी। साथ के ही कमरे में उसकी 17 वर्षीय बेटी भी सो रही थी। करीब आधी रात को गांव का ही टिंकू उनके घर में गलत तरीके से छत के जरिए उनके घर में घुस गया और उसकी बेटी के साथ टिंकू ने दुष्कर्म किया। किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

कुरुक्षेत्र में 20 किलो चूरापोस्त के साथ काबू: झारखंड से ट्रक में छिपा कर लाए थे नशा; तस्कर 9 दिन के रिमांड पर

रात को बारिश शुरू होने के चलते उनकी आंख खुली तो टिंकू को घर में घुसा देख उसने आवाज लगाई लेकिन टिंकू सभी को धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। जुलाना थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर टिंकू के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
रेवाड़ी में आज तेज बारिश का अलर्ट: सुबह से ही बूंदाबांदी जारी; आसमान में छाए घने काले बादल, कल 10 MM हुई थी बारिश

.

Advertisement