जींद नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बड़े बदलाव, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

2
Advertisement

उन्नत चिकित्सा उपकरण और सुव्यवस्थित व्यवस्था से इमरजेंसी सेवाएं हुईं अत्याधुनिक

जींद : जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गंभीर मरीजों के लिए कई बदलाव किए गए हैं, जिससे उन्हें उच्चस्तरीय आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला के मार्गदर्शन में अस्पताल प्रशासन लगातार नए सुधार लागू कर रहा है।

इमरजेंसी वार्ड में किए गए मुख्य बदलाव

गंभीर स्थिति में मरीजों की जान बचाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सीपीआर बेड लगाए गए हैं। सभी बेड पर अत्याधुनिक मॉनिटर्स लगाए गए हैं, जिससे ईसीजी मॉनिटरिंग और अन्य जरूरी जांच तुरंत संभव हो सकेगी। सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों के लिए ऑटोमैटिक अंबू बैग मशीन लगाई गई है, जो वेंटिलेटर के विकल्प के रूप में भी काम करेगी। इमरजेंसी वार्ड में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है, साथ ही एक सुरक्षा डेस्क भी स्थापित की गई है। गंभीर मरीजों के वाइटल साइन की तुरंत जांच के लिए ट्रायाज क्षेत्र में भी मॉनिटर्स लगाए गए हैं। चिकित्सा कर्मियों और नर्सिंग स्टाफ को नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी उपचार कर सकें। आपातकालीन दवाओं को सुव्यवस्थित रूप से क्रैश कार्ट में रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तुरंत उपयोग में लाया जा सके। रेफर किए जाने वाले मरीजों को भी रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

इमरजेंसी सेवाओं को और अत्याधुनिक बनाने के प्रयास जारी

डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि ये सुधार एनेस्थीसियोलॉजिस्ट एवं क्रिटिकल केयर नर्सिंग इंचार्ज डॉ. मृत्युंजय गुप्ता और उनकी टीम के सहयोग से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इमरजेंसी विभाग को और अत्याधुनिक बनाया जाएगा, ताकि मरीजों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध हो सके।

यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव

 

https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a

https://www.facebook.com/share/v/1BLeicMztm/

Advertisement