जींद के कृष्ण हत्याकांड की गुत्थी सुलझी: दोस्त ही निकला हत्यारा; उधार दिए पैसे वापस न करने पर मारी गोली

 

जुलाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

हरियाणा के जींद जिले के गांव किलाजफरगढ़ में 28 वर्षीय कृष्ण नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी तीन महीने बाद सुलझ गई है। हत्यारोपी मृतक का दोस्त ही निकला है। पैसों के लेनदेन के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान गांव के ही विरेंद्र उर्फ मिट्ठू के रूप में हुई है।

जींद के कृष्ण हत्याकांड की गुत्थी सुलझी: दोस्त ही निकला हत्यारा; उधार दिए पैसे वापस न करने पर मारी गोली

डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि 22 जून को जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव किलाजफरगढ़ निवासी राकेश ने बताया कि उसका चचेरा भाई कृष्ण 21 जून की रात को खेत में धान की पौध देखने के लिए घर से गया था। देर रात तक भी कृष्ण घर नहीं लौटा तो घर वालों ने फोन किए। फोन का कोई जवाब नहीं मिल पाया। अगले दिन सुबह के समय कृष्ण का शव हाईवे के नजदीक ही झाड़ियों में मिला।

डीएसपी के नेतृत्व में SP ने SIT का किया गठन
कृष्ण कुमार की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। काफी दिनों तक पुलिस के हाथ खाली रहे और एक कदम भी पुलिस आगे नहीं बढ़ा पाई। कोई भी क्लू पुलिस को नहीं मिल पा रहा था। एसपी सुमित कुमार ने डीएसपी संदीप धनखड़ के नेतृत्व में SIT का भी गठन किया।

बारीकी से जांच में विरेंद्र का नाम आया सामने
मामले की बारीकी से जांच की गई तो गांव के ही विरेंद्र उर्फ मिट्ठू का नाम सामने आया। पुलिस ने सबूत जुटाकर विरेंद्र को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। विरेंद्र सिंह ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया। विरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि कृष्ण उसका दोस्त था। उससे कृष्ण ने कुछ पैसे उधार लिए हुए थे। कृष्ण पैसे नहीं लौटा रहा था।

इसी रंजिश में उसने कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी। डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान पुलिस हत्या में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद करेगी।

 

खबरें और भी हैं…

.
कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा अरेस्ट: ड्रग तस्करी केस में चंडीगढ़ आवास पहुंची पुलिस; पानी भी नहीं पीने दिया, हाथ से छीना गिलास

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!