जींद के उपायुक्त के तौर पर श्री मनोज कुमार ने ग्रहण किया पदभार

319
Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद,    श्री मनोज कुमार ने उपायुक्त के तौर पर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री मनोज कुमार 2014 बैच के  आईएएस अधिकारी है। इससे पहले वे जींद, भिवानी व पानीपत  बतौर अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर रह चुके है और  करनाल में नगर निगम आयुक्त पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है, वे बतौर एसडीएम नूंह भी रहे है। श्री मनोज कुमार 2011 के आईपीएस अधिकारी भी रहे चुके है। इन्होंने बतौर एएसपी हिसार व करनाल में अपनी सेवाएं दी है।
कार्यभार संभालने उपरांत उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि जिला के सभी लोगों को सरल व पारदर्शी तरीके से सेवाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी और जिला में चल रहे विकास कार्यो को और गति प्रदान की जाएगी ताकि आमजन को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
यह भी देखें:-
नगर पालिका सफीदों का मेंनहोल आम पब्लिक व गौवंश के लिए बना मौत का द्वार.. देखिए लाइव रिपोर्ट…
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement