जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का हुआ सफल आयोजन

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत


जींद : स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने की। उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया ।
समारोह में मुख्य मंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई। इसके साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमे महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी कांता यादव को 31,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार, जिला परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमार को 21,000 रुपये का द्वितीय पुरस्कार, और जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार को 11,000 रुपये का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

सांसद सुभाष बराला ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन सुशासन और सशक्त शासन का प्रेरणा स्रोत है और उनके जन्मदिन को देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुशासन को परिभाषित करते हुए कहा कि यह पारदर्शी, उत्तरदायी, समावेशी और प्रभावी शासन का परिचायक है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन की दिशा में उठाए गए क्रांतिकारी कदमों का उल्लेख किया। इनमें डिजिटल इंडिया अभियान, आयुष्मान भारत योजना, फसल बीमा योजना, और ई-गवर्नेंस जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। सांसद बराला  ने कहा कि पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के जरिए भारत ने वैश्विक मंच पर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण के तहत सुशासन को सरकार की पहचान बनाया गया है। सरकार “सरकार आपके द्वार” सिद्धांत पर कार्य कर रही है, जिसमें जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके कारण आमजन को अपनी समस्याओं का शीघ्र समाधान मिल रहा है जों कि अपने आप में एक उत्कृष्ट कार्य है।


समारोह के अंत में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए समारोह का समापन किया।
समारोह में बीजेपी जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल्ल, कॉनफेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी, बीजेपी युवा नेता रुद्राक्ष मिड्ढा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण टाक, गौरव भारद्वाज, सुखदेव बुवाना, डॉ. मदन गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!