जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में लगा स्वास्थ्य जांच शिविरः सीजेएम रेखा

274
Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद,    हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला कारागार जींद में स्वास्थ्य विभाग जींद के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री रेखा ने दी। इस अवसर पर बन्दियों को कानूनी जानकारी दी गई तथा जिस भी बंदी के पास अधिवक्ता नहीं है उनके फार्म भरे गए ताकि कोई भी अधिवक्ता से वंचित ना रहे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग जींद के डाक्टरों द्वारा महिला एंव पुरूष बन्दियों के नेत्रों, दन्त तथा सामान्य रोगों की जांच की गई। इस शिविर में लगभग 350 बन्दियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और बन्दियों को विभिन्न कानूनों से सम्बंधित जानकारी दी गई तथा हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं तथा कैदियों के अधिकारों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री रेखा के इलावा जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ तथा सामान्य रोग विशेषज्ञ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ सदस्य व पीएलवी मौजूद रहे।
यह भी देखें:-

जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…

जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…

YouTube पर देखें:-

Advertisement