जिला चैम्पियनशिप में सीनियर व जूनियर के पांच ग्रुपों में 127 तैराकों ने लिया भाग

39
App Install Banner
Advertisement

मोहित ने कहा- तैराकी से होता है शरीर का व्यायाम, हर युवा किसी एक खेल में भाग ले

तैराकों को इनाम वितरित करते मोहित चौधरी साथ में जिला प्रधान ऋषिपाल उमरवास। भास्कर न्यूज। दादरी सिटी तैराकी एक ऐसा खेल है जिसमें पूरे शरीर का व्यायाम होता है। तैराकी से दिमाग तेज होता है और रक्त संचार बढ़ता है। तैराकी से शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। यह बात सांसद चौधरी धर्मबीर के पुत्र मोहित चौधरी ने आर्यन स्कूल में हो रही छठी जिला चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के तौर पर समापन समारोह में तैराकों को इनाम वितरित करते हुए कही।

सोनीपत में दुकानदार की हत्या में 6 गिरफ्तार: आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल; 50 हजार रुपए के लिए किया था मर्डर

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में खेल में भाग लेना चाहिए। जिला चैम्पियनशिप में सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग के पांच ग्रुपों में कुल 127 तैराकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सीनियर वर्ग 200मी फ्री स्टाइल में शुभम चिड़िया ने गोल्ड मेडल, रमन खोरड़ा ने सिल्वर मेडल, मनीष मकड़ाना ने ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा। जूनियर वर्ग एक 200 मी फ्री स्टाइल में साहिल जेलन एकेडमी ने गोल्ड मेडल, इशांत मानकावास ने सिल्वर मेडल, सागर इमलोटा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। सीनियर वर्ग 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में सुनील खोरड़ा ने गोल्ड मेडल, सुमन चिड़िया ने सिल्वर मेडल, यशदीप रावलधी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

जूनियर वर्ग एक 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में गोल्ड मेडल मनीष जेलन एकेडमी ने, सिल्वर मेडल विशेष घिकाड़ा ने, ब्रॉन्ज मेडल सागर इमलोटा ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग दो 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में शांतनु छिल्लर को गोल्ड मेडल, आर्यंश दादरी को सिल्वर मेडल, रुद्राक्ष इमलोटा को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया। जूनियर वर्ग तीन 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में अभिमन्यु खोरड़ा ने गोल्ड मेडल, दर्शन खातीवास ने सिल्वर मेडल, कुलवीर खोरड़ा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

जूनियर वर्ग चार 50मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में दक्ष घिकाड़ा ने गोल्ड मेडल, कुलविजय खोरड़ा ने सिल्वर मेडल, वंश दादरी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। जूनियर वर्ग पांच 50मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में रुद्राक्ष दादरी ने गोल्ड, भीष्म दादरी ने सिल्वर व तेजस दादरी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

 

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement