जिला कारागार में हेल्थ चेकअप कैंप व जेल लोक अदालत का हुआ आयोजन

14
Advertisement

जींद (एस• के• मित्तल) : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में हैल्प चैकअप कैम्प व जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैडम मोनिका ने जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया । जेल लोक अदालत में 2 मामले विचाराधीन रखे गए जिसमें से एक मामले का निपटारा कर आरोपी को रिहा करने के आदेश पारित किए गए। उन्होंने बताया कि जेल लोक अदालत महीने के पहले बुधवार व तीसरे बुधवार को लगाई जाती है। प्राधिकरण सचिव ने जिला कारागार का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों हवालातियों को उनके केसों में आ रही मुश्किलो को सुना व समस्याओं के समाधान संबंधी जानकारी दी। इसके अलावा सीजेएम ने जेल में बंद कैदियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी के लिए वकील की जरूरत है तो वह मुफ्त कानूनी सेवाएं के लिए प्राधिकरण के अधीन वकील की सेवाएं ले सकते है तथा  अपराधी की प्री-मच्योर छुट्टी रद्द हो जाती है तो वह भी मुफ्त कानूनी सहायता लेने का हकदार है। इस सम्बन्ध में लिखित दरखास्त जेल प्रशासन के माध्यम से या न्याय रक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भेजनी होती है। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि जिला कारागार हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। हेल्थ चेकअप कैंप में फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, डेंटल हाईजीनिस्ट, ईएन टी तथा काउंसिल द्वारा लगभग 210 बीमार पुरुष व महिला बन्दियों का पूर्ण चैकअप व टैस्ट किए गए तथा दवाइयां  भी वितरित की गई।

यह भी देखें :-

पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda

Advertisement