जिला कारागार में लगाया गया माईक्रो सर्विस कैम्प एवं स्वास्थ्य जांच शिविर : सीजेएम रेखा

एस• के• मित्तल
जींद,    हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में माईक्रो सर्विस कैम्प एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए जला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री रेखा ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक प्राधिकरण के आदेशानुसार समय- समय पर जिला जेल में बंद बंदियों के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य प्रशासनिक विभागों एवं बैकों के सहयोग से बंदियों को जेल में ही चिकित्सा सुविधाएं और सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। इस आयोजन में जिला स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य जांच किया गया और उन्हें दवाईयां भी मौके पर ही प्रदान की गई और सभी बंदियों की चिकित्सा सम्बन्धित आवश्यकता को पूरा करने के लिए अधिकाधिक प्रयास किए जा रही है। इस कैम्प में 21० बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्राधिकरण सचिव ने स्वयं बंदियों के स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं को सुना और समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पंजाब नैशनल के सहयोग से बैंक मित्रों ने भी बंदियों को सम्बोन्धित किया और 2 बंदियों के खाते खोलने के लिए कार्यवाही की गई।
यह भी देखें:-

खाटू श्याम निशान यात्रा का पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने किया भव्य स्वागत… देखे लाइव…

खाटू श्याम निशान यात्रा का पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने किया भव्य स्वागत… देखे लाइव…

सीजेएम रेखा ने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे बंदियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्राधिकरण की सचिव ने बंदियों  से कहा कि वे अपनी पैरवी के लिए प्राधिकरण द्वारा सरकारी अधिवक्ता भी नि: शुल्क प्रदान कर सकते है।  प्राधिकरण सचिव ने इस मौके पर सैफ हाउस का निरीक्षण भी किया और वहां पर मौजूद अधिकारियों को साफ- सफाई की उचित व्यवस्था करने के भी दिशा- निर्देश दिए। इस जांच शिविर में एलडीएम एस के अहलावत, जेल सुपरीडैन्ट, डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश पांचाल, डिप्टी सीएमओ डॉ. मनजीत लाठर, डॉ. संजीत सिंह, वीरेन्द्र, नर्सिंग ऑफिसर सुमन, नसीब सिंह, अधिवक्ता नरेश कुमार समेत अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

 

YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *