एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने जान से मारने की नियत से एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी मुनीष ने कहा कि 20 अक्तुबर की शाम लगभग 4 बजे राजस्व विभाग से तहसीलदार, कानुनगो व पटवारी पुलिस प्रशासन की मौजुदगी में हमारे खेत की निशानदेही करवा रहे थे कि इसी बीच अमीत ट्रैक्टर के पीछे कल्टीवेटर जोड़कर अपने परिजनो के साथ योजनाबध तरीके से हमारे खेत में घुस आया।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने जान से मारने की नियत से एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी मुनीष ने कहा कि 20 अक्तुबर की शाम लगभग 4 बजे राजस्व विभाग से तहसीलदार, कानुनगो व पटवारी पुलिस प्रशासन की मौजुदगी में हमारे खेत की निशानदेही करवा रहे थे कि इसी बीच अमीत ट्रैक्टर के पीछे कल्टीवेटर जोड़कर अपने परिजनो के साथ योजनाबध तरीके से हमारे खेत में घुस आया।
जब मैने उसे ट्रैक्टर खेत से बाहर निकालने के लिए बोला तो उसने मुझे जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर मेरे ऊपर चढा दिया और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस प्रशासन ने उसे खेत में घुसने से रोका व मुझे हमलावारों से बचाया। मेरा मामा कृष्ण, चाचा सुखबीर व पुलिस कर्मचारी ने मुझे उठाकर ले गए। इस मामले में पुलिस ने भादस की धारा 323, 341 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।