जांगिड़ समाज को संगठित एवं विकसित करने पर हुआ मंथन

एस• के• मित्तल   
सफीदों, जांगिड़ ब्राह्मण सभा सफीदों की मासिक बैठक नगर के रामपुरा रोड़ पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ तथा संचालन सचिव रामकुमार जांगड़ा ने किया। बैठक में जांगिड़ समाज को उन्नति एवं विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।
जांगिड समाज के नरेश जांगड़ा, मा. देवेंद्र सिंह, डा. रामफल जांगड़ा, मांगे राम जांगड़ा कारखाना, संरक्षक भोपाल जांगड़ा, उपप्रधान पवन कुमार जांगड़ाव कृष्ण जांगड़ा ने समाज को संगठित एवं विकसित करने के लिए अपने-अपने सुझाव रखें। सभी का मत यही रहा कि समाज में भाईचारे और एकता की भावना जागृत की जाए। समाज के लोगों को संगठन के प्रति प्रतिबद्ध एवं उत्तरदाई बनाया जाए । समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाई जाए तथा समाज और देश के प्रति उनको अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए प्रतिबद्ध किया जाए , ताकि वह उन्नति के पथ पर आगे बढ़कर ऊंचाइयों के शिखर को छू सके।
अपने संबोधन में प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला के निर्माण के लिए उनकी टीम प्रतिबद्ध है, और शीघ्र ही कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना है। बैठक में शिवनारायण जांगड़ा रता खेड़ा एवं तेजपाल जांगड़ा डिडवाड़ा को समाज के हित में विशेष योगदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्षद संजय जांगड़ा, चंपक मिस्त्री, मा. देवेंद्र जांगड़ा, ओमप्रकाश जांगड़ा, मा. विजेंद्र, महासिंह जांगड़ा, सुशील जांगड़ा, रवि जांगड़ा, प्रताप जांगड़ा व अमित जांगड़ा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *