Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश में गुरू शिष्य परम्परा को जीवित रखने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने इसके लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से सभी जिलों से पत्र लिखकर विभिन्न पारंपरिक विद्याओं में पारंगत लोगों की सूची मांगी है। डीसी ने बताया कि गुरू शिष्य परम्परा के तहत सरकार लुप्त होती जा रही विद्याओं को जीवित रखने का काम करने जा रही है। इसके लिए पूरे प्रदेश से विभिन्न विद्याओं में पारंगत लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
यह भी देखें:-
खरीदारी करने से पहले करें गंदे पानी की दरिया पार… देखिए सफीदों के रेलवे रोड के ताजा हालात…
खरीदारी करने से पहले करें गंदे पानी की दरिया पार… देखिए सफीदों के रेलवे रोड के ताजा हालात
इस सूची को उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज भेजा जाना है। जिला के पारंपरिक लुप्त होती विद्याओं में पारंगत लोग अपने नामों की सूची जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में नाम, पता, कला, फोन नम्बर सहित जमा करवा सकते हैं।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement