एस• के• मित्तल
जींद, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार शनिवार को जयंती देवी मंदिर में हेल्प डेस्क द्वारा आमजन को विभिन्न कानूनी अधिकारों बारे जागरूक किया गया।
SEE MORE:
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रेखा ने बताया कि हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश्य आमजन को कानूनी जानकारी हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व सरकार द्वारा जारी योजनाओं व कोरोना महामारी से बचने बारे जानकारी देना है। इस हेल्प डेस्क पर पैनल अधिवक्ता व पी एल वी की ड्यूटी लगाई गई। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि इस हेल्प डेस्क पर पैनल अधिवक्ता व पी एल वी द्वारा जयंती देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हालसा व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व कानूनी जानकारी दी गई तथा कोरोना महामारी से बचने बारे बताया। इस अवसर पर लोगों को कानूनी जानकारी हेतु लघु पुस्तिका भी वितरित की गई। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पात्र व्यक्तियों को सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता भी प्रदान करवाया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति अधिवक्ता के अभाव में न्याय से वंचित ना रहे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 650 व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं व कानूनी जानकारी दी गई। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि प्राधिकरण महिलाओं, बच्चों, जेल बंदियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, वरिष्ठ नागरिक आदि व जिस व्यक्ति की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम है वह सरकारी खर्च पर सरकारी अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रतिदिन अनेकों कानूनी जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जाता है।