एस• के• मित्तल
सफीदों, राई हलका के विधायक मोहन लाल कौशिक ने कहा कि गांवों में किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए बेहद कल्याणकारी व मददगार साबित हो रहे हैं। राज्य एवं केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है कि सभी सुविधाओं एवं सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान, मजदूर, कमेरे वर्ग तक पहुुंचें। कौशिक ने यह बात शनिवार को सफीदों उपमंडल के गांव करसिंधु में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इसके अलावा उन्होंने गांव आफताबगढ, मोरखी, हाडवा एवं ऐंचरा में भी जन संवाद किया।
सफीदों, राई हलका के विधायक मोहन लाल कौशिक ने कहा कि गांवों में किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए बेहद कल्याणकारी व मददगार साबित हो रहे हैं। राज्य एवं केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है कि सभी सुविधाओं एवं सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान, मजदूर, कमेरे वर्ग तक पहुुंचें। कौशिक ने यह बात शनिवार को सफीदों उपमंडल के गांव करसिंधु में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इसके अलावा उन्होंने गांव आफताबगढ, मोरखी, हाडवा एवं ऐंचरा में भी जन संवाद किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मबीर सैनी विशेष रूप से मौजूद थे। ग्रामीणों द्वारा विधायक मोहनलाल कौशिक व अन्य भाजपा नेताओं का पुष्पगुच्छ, पगडी, फूलमालाएं, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट करके जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार का लगभग साढे 9 वर्षो का कार्यकाल प्रत्येक वर्ग के लिए लाभदायक साबित हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 9 वर्षों में हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएं है और पिछली सरकारों के मुकाबले वर्तमान राज्य सरकार ने दोगुणी गति से विकास कार्य करवाएं है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी गांवों की फिरनी पक्की करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की तरक्की के लिए उसका बड़े शहरों से सीधा जुड़ाव जरूरी होता है। अब वो दिन दूर नहीं जब जिला जींद भी अन्य अग्रणी जिलों की भांति उभरेगा क्योंकि आज जींद जिला के अन्दर से 8 नैशनल हाईवे होकर गुजर रहे है। जिससे जींद के विकास को और गति मिलेगी। हरियाणा सरकार द्वारा आज मैरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने का काम किया है। ग्राम पंचायतें ग्रामीण क्षेत्र पर ही अपना विकास कार्य ई-टेंडरिंग के माध्यम से करवा रही हैं। योजनाएं ऑनलाइन होने के बाद, कई महीनों में होने वाले काम अब समयबद्ध हो रहे हैं। इससे समय व धन की बचत भी होती है। उन्होंने कहा कि वृद्वावस्था पेंशन, विकलांग, विधवा पेंशन व छात्रवृति, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत कन्यादान अब सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाया जा रहा है। व्यवस्था परिवर्तन के साथ आम जनता का जीवन सुगम बनाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों के साथ जनसंवाद करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन संवाद में आने वाली हर समस्या का उचित समाधान करना सुनिश्चित करें। अधिकारी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए उचित कार्यवाही करे। विधायक ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि गांव की तरफ से रखी गई समस्याएं व मांगपत्र सीधे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखी जाएंगी, नॉर्म पूरा करने वाली सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।
हेल्थ सेंटर, फिरनी को पक्का करवाने, व्यायामशाला, कम्यूनिटी सैंटर, चौपाल स्वच्छ पेयजल, बिजली, गंदे पानी की निकासी जैसी प्रत्येक गांवों की तमाम मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। गांव मोरखी में स्कूल की चार दिवारी व सोलर सिस्टम लगवाने, शिवधाम योजना के तहत शमशाण घाटों के अधुरे कार्य पूर्ण करवाने, चौपाल की मुरम्मत कार्य, गांव मोरखी से सरकारी बस सेवा व ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई शराब का ठेका हटवाने की मांग पर कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत अपना प्रस्ताव पास करके दे, इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार भम्भेवा ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई मांगों पर भी सहमति जताते हुए कहा कि गांव में होने वाले सभी विकास कार्यो की फिजिबल्टी रिपोर्ट आने के पश्चात इन पर सहानुभूति विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की आईडी को दुरूस्त करवाने, पात्र लोगों की विभिन्न तरह की पेंशन बनवाने गांव को लेकर गांव हाडवा में 5 नवम्बर को कैम्प लगाया जाएगा।