एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव खातला निवासी दरवेश ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके जरनेटर का कन्ट्रोलर रेलवे रोड सफीदों के पास टावर से चोरी कर लिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-
हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…
YouTube पर यह भी देखें:-