एस• के• मित्तल
सफीदों, ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अभिनंदन समारोह की तैयारियों को लेकर नगर के मौजिज लोगों व महिला शक्ति की बैठक आगामी 25 अक्तुबर को नगर के फ्यूजन होटन में संपन्न होगी।
यह जानकारी देते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य सम्मान समिति के प्रवक्ता अरविंद शर्मा ने बताया कि यह बैठक दो सत्रों में बुलाई गई है। पहले सत्र में 25 अक्तुबर बुधवार को सांय साढ़े 3 बजे समाजिक व धार्मिक महिला संगठनों की बैठक होगी। उसके उपरांत इसी दिन सांय 6 बजे नगर के मौजिज लोगों व सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक होगी। इन बैठकों की अध्यक्षता इस समारोह के संयोजक रामगोपाल अग्रवाल करेंगे। प्रवक्ता अरविंद शर्मा ने बताया कि इन दोनों बैठकों में सफल आयोजन के लिए व्यापक चर्चा की जाएगी और सामाजिक-धार्मिक संगठनों की अलग-अलग से ड्यूटियां लगाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जोशीमठ उत्तराखंड के बद्रिकाश्रम में आदि शंकराचार्य द्वारा आठवीं शताब्दी में स्थापित ज्योतिर्मठ के 53वें एवं वर्तमान ज्योतिष्पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 श्री जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज का पहली बार 4 नवंबर को ऐतिहासिक महाभारतकालीन धरा सफीदों में आगमन हो रहा है। उनके आगमन पर जगद्गुरू शंकराचार्य सम्मान समिति के तत्वाधान में नगर के रामलीला मैदान में भव्य स्वागत किया जाएगा।