हरियाणा के सिरसा में शुक्रवार को जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल पहुंचे। उन्होंने कालांवाली में एक निजी सम्मान समारोह में शिरकत की। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा के बयानों का जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि जगदीश झींडा कहते हैं कि उनका इस्तीफा DC और राज्यपाल ने लेना था। ऐसा में सवाल यह उठता है कि क्या झींडा कोई चीफ मिनिस्टर थोड़ा हैं जो उनका इस्तीफा राज्यपाल लेंगे। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष की कुर्सी सेवा की कुर्सी है जो सिख संगतों व मैंबरों ने उन्हें दी है।
प्रदेश के गुरुद्वारों की देखभाल संभाल लें फिर चुनाव भी होंगे। झींडा अपनी प्रधानगी वाली कुर्सी को अच्छी तरह प्रेस करके तैयार कर लें और सिख संगतों और मैंबरों ने चाहा तो उन्हें प्रधानगी मिल जाएगी। जगदीश झींडा अपनी याददाश्त को खो चुके हैं, सुबह वाली बात दोपहर में भूल जाते हैं और दोपहर वाली बात शाम को भूल जाते हैं। झींडा गलत बयानबाजी बंद करें व चंडीगढ़ के हरियाणा भवन में हुई बातों को याद करें कि मिलकर प्रचार करेंगे व प्रदेश के गुरुद्वारों की देखभाल करेंगे।
दादूवाल ने कहा कि आपसी कलह व फूट का लाभ बादल परिवार को होगा। जिससे वे प्रचार करेंगे कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी आपस में लड़ रहे हैं। दादूवाल के अनुसार वे कानून मुताबिक अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष पद के लिए नहीं सिख धर्म का प्रचार व सेवा के लिए काम कर रहे है। वह बिना अध्यक्ष के भी काम करेंगे।
.