छापर की टीम ने झटका पहला जिला स्तरीय खोखो ईनाम खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में सामने आई थी प्रतिभाएं

169
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      सफीदों उपमंडल के छापर गांव के राजकीय मिडल स्कूल की खोखो टीम ने जिला स्तरीय खोखो प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 29 से 31 अगस्त तक जींद के एकलव्य स्टेडियम में किया गया था। आज यह जानकारी देते गांव के सरपंच जसपाल सिंह मान ने बताया कि उनके गांव के मिडल स्कूल में पिछले दिनों आयोजित अंडर-14 आयुवर्ग में इस टीम ने पहला ईनाम जीता था।
अब इस आयु वर्ग में जींद की टीम को 8-5 के अंतर से हराकर उनके स्कूल के खिलाडिय़ों ने जिला मे पहला स्थान पाया है। जसपाल सिंह ने बताया कि इस अगले सप्ताह से इस टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विशेष प्रशिक्षण शुरू होगा। बता दें कि ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन छापर के राजकीय स्कूल में 22 से 23 अगस्त 2023 को हुआ था जिसमें विद्यालय की तीन टीमों ने जोन लेवल पर प्रथम स्थान हासिल किया था। इसमें लड़के और लड़कियों की अंडर-14 आयु वर्ग खो-खो में और अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कों के टीम ने पहला स्थान प्राप्त हासिल किया था।
सरपंच ने बताया कि उस प्रतियोगिता में उनके स्कूल के बच्चों का खोखो टेलैंट सामने आने के बाद बच्चों को खोखो में बहुत आगे तक ले जाने के लिए उन्हें हर तरह से प्रोत्साहित किर जा रहा है। इसका श्रेय मुख्य अध्यापक जगदीश खटकड़ को जाता है।
Advertisement