छात्र-छात्राओं को करवाया सूर्य नमस्कार का अभ्यास

2
योग का अभ्यास करते विद्यार्थी
Advertisement

छात्र-छात्राओं को करवाया सूर्य नमस्कार का अभ्यास
सफीदों, (महाबीर मित्तल): हर घर, हर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत योग सहायिका पूजा शर्मा ने गांव खेड़ा खेमावती के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार करवाकर उन्हे इसके के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या संतोष कुमारी विशेष रूप से मौजूद रहीं। योग सहायिका पूजा शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य योग और सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसके लाभों को समझा।

यह भी देखें :-
किसान डेरी पर पिछले कुछ दिनों पहले लगे खराब देशी घी के आरोपों को किसान डेरी के मालिक ने नकारा । क्या कहा । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=51bWRBPv0QBRT99J

Advertisement