छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, 28 फरवरी तक बढ़ी इग्नू में प्रवेश की तिथि

14
डॉ. धर्म पाल
Advertisement

समाज कार्य में करियर बनाने का बेहतरीन मौका : डॉ. धर्म पाल

जींद (एस• के• मित्तल) : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्टर इन सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) कार्यक्रम व्यावसायिक सामाजिक कार्य में उच्च अध्ययन के लिए शिक्षार्थियों को अवसर प्रदान करता है। दुनिया भर में और भारत में समाज कार्य पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य पाठ्यक्रम की पेशकश के अलावा, इसमें समाज कार्य के कुछ प्रासंगिक क्षेत्रों जैसे वैश्वीकरण, प्रवासन, भारत में सामाजिक कार्य का इतिहास, सामाजिक कार्य अभ्यास पर सिद्धांत पत्र और पाठ्यक्रम शामिल हैं। एचआईवी/एड्स पर जो वर्तमान समय के संदर्भ में अत्यधिक उपयोगी होने की उम्मीद है।

शिक्षार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए व्यावहारिक घटकों को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, जो उम्मीदवारों को देश के भीतर और बाहर उपयुक्त प्लेसमेंट खोजने में सक्षम करेगा। बैचलर डिग्री प्रोग्राम सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) उन उम्मीदवारों के लिए है जो जरूरतमंद लोगों को पेशेवर सहायता प्रदान करने में रुचि रखते हैं। सामाजिक कार्य में पेशेवर प्रशिक्षण डिग्री वाले व्यक्ति आमतौर पर सामाजिक रूप से प्रासंगिक क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य देखभाल, सामुदायिक विकास, शिक्षा, उद्योग, परामर्श, परिवार, सुधार, सामाजिक रक्षा, महिलाओं, बच्चों, विकलांगता आदि में काम करते हैं।

जो विद्यार्थी मास्टर इन सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) और बैचलर इन सोशल वर्क (बीएसडब्लू) पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं, वे इग्नू की वेबसाइट पर जाकर दाखिला ले सकते हैं। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलों की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही, जिन विद्यार्थियों ने द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष या सेमेस्टर बेस्ड पाठ्यक्रमों में री-रेजिस्ट्रेशन करवाना है, ऐसे विद्यार्थी भी 28 फरवरी तक री-रेजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV

https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/

Advertisement