छात्राओं ने संगीतमय प्रस्तुतियां देकर मन मोहा

13
विजेता छात्राओं के साथ अतिथि व कॉलेज स्टाफ
Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संगीत प्रोफेसर डा. अंजू रानी शर्मा ने शिरकत की। कुल 17 सांस्कृतिक वर्गों में संगीत, नृत्य और नाट्य प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अपने संबोधन में प्रोफेसर डा. अंजू रानी शर्मा ने कहा कि जीवन में संगीत और नृत्य का बेहद महत्व है। संगीत संसार के कण-कण मे समाया है। नदियों की कल-कल, पक्षियों के कलरव, भंवरों के गुनगुन, बारिश की रिमझिम, बादलों की गड़गड़ाहट, हवाओं की सरसराहट हर किसी में संगीत समाया हुआ है। इस मौके पर सुष्मना, डा. तेजवीर, डा. विकास लाठर, सीमा चहल, नेहा, नीलम विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे परिणाम

संगीत की प्रतियोगिता लाइट वोकल इंडियन में शालू प्रथम, सीमा द्वितीय व नितिका तृतीय स्थान पर रही। क्लासिकल डांस में गुरप्रीत प्रथम, अनीता द्वितीय व शालू तृतीय स्थान पर रहीं। हरियाणवी डांस में अनीता प्रथम, अर्शप्रीत द्वितीय और गुरप्रीत तृतीय स्थान पर रहीं। वेस्टर्न वोकल सोलो में कोमल प्रथम, हिमांशी द्वितीय व सीमा तृतीय स्थान पर रहीं। फॉक हरियाणवीं इंस्ट्रुमेंटल सोलो में गुरप्रीत प्रथम, तमन्ना द्वितीय और मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं। मिमिक्री में शालू प्रथम, माइम में मुस्कान प्रथम और मोनो एक्टिंग में सीमा प्रथम और कीर्ति द्वितीय स्थान पर रहीं। विजेता छात्राओं को पुरस्कार राशि देर सम्मानित किया गया।
यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव
Advertisement