चोरो ने तीन आंगनबाड़ियों को बनाया निशाना

72
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    उपमंडल के गांव मलिकपुर में अज्ञात चोरो ने तीन आंगनबाड़ियों को अपना निशाना बनाया है। जिन्होंने तीनों आंगनबाड़ियों में से तीन एक गैस सिलेंडर चोरी कर लिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत गांंव मलिकपुर निवासी महिला इंचार्ज निर्मला ने कहा कि उनकी आंगनबाड़ी का कोड नंबर 314 से एक गैस सिलेंडर, कोड नंबर 316 से एक सिलेंडर व कोड नंबर 318 से एक गैैस सिलेंडर 13 नवंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए है। वहीं 316 नंबर आंगनबाड़ी की इंचार्ज मनजीत कौर व 318 नंबर आंगनबाड़ी की इंचार्ज जसबीर कौर के भी पुलिस ने ब्यान दर्ज किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज करकेे जांच शुरू कर दी है।
Advertisement