चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरों की तारें काटी
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर की नहर पटरी स्थित श्री गणेश विकलांग गौशाला ने चोरों ने वहां पर खड़ी रिक्सा में रखी कांच की दान पेटी को तोड़ दिया। चोर उस दान पेटी का शीशा तोड़कर उसमें से करीब 10 हजार रूपए चुराकर ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार श्री गणेश विकलांग गौशाला के द्वारा गऊओं के भरण पोषण के लिए लोगों के घरों से खाने का सामान व दान राशी लाने के लिए रिक्सा लगाई हुई है। इस रिक्सा में एक कांच की दान पेटी भी रखी हुई थी और इस दान पेटी में काफी धनराशी एकत्रित थी। हर रोज की भांति इस रिक्सा को रात में गौशाला के अंदर खड़ा कर दिया गया। रात को चोर गौशाला में घुसे और उस रिक्सा को खींचकर गौशाला के साईड़ में खाली स्थान पर ले गए और उसमें रखे दानपात्र का शीशा तोड़कर उसमें पड़ी 15 दिन की करीब 10 हजार रूपए की राशी को चुराकर ले गए। वारदात को अंजाम देने से पूर्व चोरों ने गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरों की तारों को काट दिया। गौशाला के प्रधान नीटू धीमान ने बताया कि इस दान पेटी को महीने में दो बार खोला जाता था। दानपेटी को एक दो दिन में खोला जाना था लेकिन चोर इसको तोड़कर इसमें पड़े रूपयों को चुराकर ले गए। इस घटना में गौशाला को करीब 10 हजार रूपए का नुकसान पहुंचा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी देखें :-
किसान डेरी पर पिछले कुछ दिनों पहले लगे खराब देशी घी के आरोपों को किसान डेरी के मालिक ने नकारा । क्या कहा । देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=uWCxFu5GhTp4uKW4